लखनऊ। अवन्तीबाई बाल महिला चिकित्सालय (डफरिन) में शुक्रवार रात कुछ युवकों ने डंडे का तेज प्रहार करते हुए इमरजेंसी के गेट का कांच तोड़ डाला। इसके बाद युवकों ने जमकर हंगामा किया आैर मौके से भाग निकले।
देख लेने की धमकी देते हुए चले गए –
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11 बजे कुछ युवक अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुंचे और अन्दर जाने की जिद करने लगे। इमरजेंसी में तैनात गार्ड ने उनको अन्दर जाने से रोका, तो वह आगबबूला हो गया। देख लेने की धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद युवक अपने कुछ आैर साथी के दोबारा इमरजेंसी पहुंचे आैर जब तक गार्ड कुछ समझते उससे पहले डंडे के प्रहार से गेट पर ताबड़तोड़ प्रहार किये। यह देख सुरक्षा कर्मी भी एकजुट हुए। यह देख हंगामा कर रहे युवक भाग निकले।
इस घटना के बारे में अस्पातल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता भट्ट ने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।