लखनऊ। मुकुन्द ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चार किलो सोना और चांदी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ करीब तीन दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस वारदात में षामिल आरोपियों की तलाष कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच, चैक और जौनपुर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि अमेठी के भवानी नगर, मोहनगंज निवासी विपिन सिंह उर्फ अभय सिंह को पीजीआई क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब चार किलो दो सौ ग्राम, 3280 ग्राम चांदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपी ने बताया कि वारदात के समय वह दुकान पर पहुंचते ही मारपीट कर लूटपाट शुरू कर दिये थे। आरोपी ने बताया कि उसके हाथ में पिस्टल थी। इसके साथ ही उसके साथी विनय, राहुल और आशीष के पास भी पिस्टल थी। सोने-चांदी और नकदी की लूटपाट के बाद आरोपी वहां से भाग निकले थे। आरोपी ने बताया कि पीजीआई क्षेत्र में सभी आरोपियों ने 900-900 ग्राम सोने का बंटवारा किया था।
वहीं वारदात के समय आरोपी विनय सिंह अपने पास मौजूद बैग में करीब तीन किलो सोना छुपा कर रख लिया था, जबकि बंटवारे में आरोपी को करीब 900 ग्राम सोना मिला था। वहीं आरोपी ने बताया कि उसके दो साथी 12 से 13 किलो सोना लेकर दुबग्गा की ओर भागे थे। जिन्हे पुलिस ने दौड़ा लिया तो वे बोरी दुबग्गा में ही कहीं फेंक कर भाग गये। अभय के पास से पुलिस को 3280 ग्राम चांदी भी बरामद हुई हैं जो उसने जौनपुर में डकैती में लूटी थी। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपित से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है जिसके आधार पर आगे अन्य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस नहीं बरामत कर पाई पिस्टल –
पुलिस की गिरफ्त में आये अभियुक्त विपिन सिंह ने बताया कि डकैती डालते समय विरोध करने पर साथी विनय ने ब्यापारी जितांशु को गोली मारी थी।लूट की घटना को अन्जाम देने के बाद अवैध पिस्टल विनय अपने साथ ले गया लुटेरे ने बताया कि वह वर्ष 2006 में चारबाग स्थित के0 के0 सी से बी ऐ की पढाई पूरी की इसीलिए उसे लखनऊ के सारे रास्ते पता है।साथ ही ये भी बातया की एक ब्यक्ति ने रेकी कर लूट को अन्जाम देने को कहा था। जिसने हम लोग ने एक टीम बनाई और बीते दिनों रायबरेली से कुछ लोग बस से व कुछ लोग चोरी की बाइक से लखनऊ पी जी आई छेत्र में बैठ कर डकैती की योजना बना अन्जाम दिया ।