डांसिस, रैप वॉक में बिखरे अलग- अलग रंग

0
740

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के स्थापना दिवस पर सिनर्जी 2020 का आयोजन किया गया। अटल बिहारी बाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकोज ने सिंगिंग, डांसिंग पर धमाल किया, तो रैंप वॉक तक पहुंचे मेडिकोज ने जलवा बिखेर दिया। कार्यक्रम में केजीएमयू कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह मेडिकोज को एक संदेश दे जाते है। उनकी कामयाबी आैर योजना का विस्तार होता है। डीन विनोद जैन ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज लगातार अपनी नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने अलग- अलग रंगों में नृत्य प्रस्तुतियां दी। इसमें खास तौर पर सुमित, वेद और आलिया की टीम ने चक दे इंडिया व रंग दे बसंती जैसे देशभक्ति के गीतों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी, तो हाल तालियों से गूंज उठा।

Advertisement

सौम्या ने काहे छोड़े मोहे गीत पर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत करके मन मोह लिया। तान्या ने श्रीदेवी को समर्पित एक प्रस्तुति करते हुए उन्हीं के गीतों पर नृत्य किया। इसके अलावा सोलो सांग प्रतियोगिता में श्वेता ने तेरी मिट्टी में मिल जावां, रश्मी ने होली गीत अवध नगरिया, मयंक ने हे रे सखी मंगल, शशिकला ने तू जो नहीं है गीत प्रस्तुत किया। इस बीच बॉलिवुड थीम पर रैंप वॉक भी हुई। इसमें छात्र देवदास बाहूबली, पद्मावत और जोधाअकबर के किरदारों के गेटअप में सबका भरपूर मनोरंजन किया। इसके बाद रैंप वॉक पर जलवा बिखरते हुए आनंद सिंह और पूजा सिंह, सोलो डांस में कुमारी तान्या, सुनील वर्मा, सौम्या गुप्ता, रिशिका सिंह व सौरभ और सोलो सिंगिंग में श्रद्धा मोदन, मयंक तिवारी, श्वेता पाल, रश्मी राय और शशि कला गौतम विजेता रहे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleऐप पर मिलेगी बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी
Next articleकोरोना वायरस : सिंगापुर के अनावश्यक दौरे से बचने का परामर्श

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here