दस बैंकों का होगा विलय, चार बड़े बैंक बनेंगे

0
1262

न्यूज। भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में काम रही सरकार ने आर्थिक गतिविधियों में सहयोग के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेा के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की शुक्रवार को घोषणा की। इस विलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या 18 से घटकर 12 रह जायेगी। वित्त मंाी निर्मला सीतारमण ने यहाँ संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि अब तक भारतीय स्टेट बैंक और उसके सहायक बैंकों के विलय के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय के परिणाम उत्साहजनक हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा 16.13 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ देश का तीसरा बड़ा बैंक बन गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय किया जायेगा। जो विलय के बाद 17.94 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ देश का दूसरा बड़ा बैंक होगा। इसकी कुल 11,437 शाखायें हो जायेंगी और कर्मचारियों की संख्या भी एक लाख के पार हो जायेगी। इसी प्रकार केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय किया जायेगा और यह विलय के बाद 15.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ चौथा बड़ा बैंक होगा। विलय के बाद केनरा बैंक के शाखाओं की संख्या 10,342 तथा इसके कर्मचारियों की संख्या 89,885 हो जायेगी।

यूनियन बैंक के साथ आँध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक का विलय किया जायेगा जो विलय के बाद 14.59 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ पाँचवाँ बड़ा बैंक होगा। इसके बाद यूनियन बैंक की 9,609 शाखायें हो जायेंगी और कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 75,384 पर पहुँच जायेगी। इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होगा और इसके बाद इंडियन बैंक 8.08 लाख करोड़ रुपये के कारोबार के साथ देश का सातवाँ बड़ा बैंक होगा। इसके कर्मचारियों की संख्या 42,814 हो जायेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि विलय के बावजूद बैंक कर्मचारियों की छँटनी नहीं की जायेगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजल्द और सही तरीके से पहुंचाने पर बच सकती है मरीज की जांच
Next articleएक्सपायरी होने के बाद भी दवा दी गई विद्यार्थियों को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here