‘दस सप्ताह, दस बजे दस मिनट’ का अभियान डेंगू के खिलाफ

0
684

न्यूज – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू तथा चिकनगुनिया के खिलाफ आज यहां ‘दस सप्ताह, दस बजे, दस मिनट” अभियान की शुरुआत की। बताते चले कि डेंगू का दिल्ली में डेंगू का प्रकोप बहुत ज्यादा फैलता है। केजरीवाल ने अपने आवास से इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दिल्ली के लोगों के साथ ही अपनी सरकार के मंाियों तथा सभी विधायकों से अनुरोध किया कि वे दस सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं ताकि डेंगू से दिल्ली की जनता को मुक्ति मिल सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम दस सप्ताह तक चलेगा तथा हर दिन सुबह दस बजे दस मिनट तक लोगों के घरों तथा आसपास के इलाकों में ठहरे पानी को साफ करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मच्छर जल जमाव के कारण पैदा होता है इसलिए सबसे पहले पानी को कहीं भी जमा नहीं होने दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू तथा चिकनगुनिया से रोकथाम आवश्यक है और इसके लिए जनता में जागरूगता पैदा किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दस सप्ताह तक दस मिनट रोज गंदे पानी के ठहराव को समाप्त करने का अभियान सफलतापूर्वक चलाया जाना चाहिए ताकि मच्छर पैदा नहीं हो।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबैंकों के विलय से नहीं जाएगी किसी की नौकरी: सीतारमण
Next articleकुपोषण से निपटने के लिये जन सहभागिता जरूरी : योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here