बेटी के अंगदान ने दी तीन को जिंदगी

0
1043
Photo Source: d1p42fqrbwqdsw.cloudfront.net

बीटेक कर चुकी दीक्षा के परिजन सपना संजोए थे कि उनकी बेटी नाम रोशन करेगी, पर 11 जुलाई को गोमती नगर में एक्सीडेंट ने सब कुछ बदल कर रख दिया। एक्सीडेंट में वह गंभीर रुप से घायल हो गयी और पिता भी चोटिल हो गये। शुक्रिवार को डाक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया। परिजनों को समझाने पर अंगदान कराने के लिए मना लिया। बेटी दीक्षा ने जाते जाते तीन जिंदगी रोशन कर गयी। उसका लिवर ग्रीन कारीडोर बना कर दिल्ली भेज दिया गया और दोनो किडनी एस जी पीजी आई भेज दी गयी।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा एस सी तिवारी ने बताया कि दीक्षा गोरखपुर की मूल निवासी थी। उसके मामा आलमबाग में रहते है। पिता अनिल पेशे से मेडिकल रिप्रेजटेटिव है। वह बेटी दीक्षा के गोमती नगरमें बेव मॉल के पास सडक क्रास कर रहे थे। इस बीच तेजी से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। 11 अगस्त से दीक्षा गंभीर हालत में थी। पिता अनिल श्रीवास्तव का इलाज घर पर चल रहा है। दीक्षा के एक छोटा भाई है।

यह भी पढ़े :  लायंस ने बांटे कृत्रिम अंग

केजीएमयू ने अंगदान दिवस पर अंगदान कराने में सफलता पा ली है। उप चिकित्सा अधीक्षक डा वेद ने बताया कि केजीएमयू अब तक 25 किडनी व 16 लिवर प्रत्यारोपण में करा चुका है। दिल्ली लिवर डा. अभिजीत चंद्रा लेकर गये है।

 

Previous articleलायंस ने बांटे कृत्रिम अंग
Next articleफार्मासिस्ट संवर्ग में हो उच्च पदों का सृजन: सुनील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here