लखनऊ – सी.एम.ओ लखनऊ ने ए.एन.एम. की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए एक एतिहासिक आदेश जारी किया है. उम्मीद है इस आदेश के पालन होते ही राजधानी के बच्चों को कृमि संक्रमण से लगभग शतप्रतिशत बचाया जा सकेगा. कृमि मुक्ति के लिए शुक्रवार को मॉप अप राउंड की तैयारियां जोरों पर हैं. इसमें शतप्रतिशत सफलता के लिए लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने अनोखी पहल की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल के आदेश के अनुक्रम में अब ए.एन.एम. को अपने कार्यछेत्र के हर स्कूल में जाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कीड़े की दवा एल्बेन्डाजोल पहुंची कि नहीं ? दवा की मात्रा पूरी है कि नहीं ? दवा खिलवाने के संमंध में कोई परेशानी तो नहीं ? आदि सवालों के जवाब लेंगी.
इसके साथ ही दवा की उप्लब्धता नहीं होने पर ए.एन.एम. नजदीकी केंद्र से दवा दिलवायेंगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मॉप अप राउंड में शतप्रतिशत सफलता के लिए यह एक कोशिश है. वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक ने कहा कि सी.एम.ओ. लखनऊ की पहल सराहनीय है. यह व्यवस्था अन्य जिलों में लागू की जा सकती है. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई. एक वर्ष से 19 वर्ष की उम्र के जिन बच्चों को किसी कारणवश कीड़े की दवा नहीं खिलाई गई जा सकी. उन्हें 17 अगस्त को मॉप उप राउंड के तहत यह दवा खिलाई जाएगी.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.