डीसीएम ने बुलेट सवार तीन लोगों को रौंदा

0
658

लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के तेलीबाग बंगलाबाजर सर्विस लाईन पर गुरूवार दोपहर एक अनियंत्रित डीसीएम ने बुलेट सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसेे में पिता पुत्र व दोस्त गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। राहगीरांे ने दौड़कर डीसीएम चालक को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। घायलों को लोकबन्धू अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हे ट्रामा के लिए रिफर कर दिया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, देवनरायण दुबे सिचाई विभाग मे कार्यरत है और सिचाई विभाग की नहर कलोनी के पास डी ब्लाक मे रहते है। उनके यहां एक समारोह मे शामिल होने के लिए उनके रिश्तेदार योगेन्द्र सिंह अपने बेटे 12 वर्षीय अर्जुन के साथ मेरठ से लखनउ आये थे। योगेन्द्र अपने बेटे अर्जुन के साथ रामभूरि सिंह की बुलेट मे बैठकर जेसे ही तेलीबाग से बंगलाबजार जाने वाली सर्विस लाइन पर आये, अचानक तेलीबाग की तरफ से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनो सड़क पर बिखर गये। राहगीर दौड़े और चालक को पकड़कर जमकर धुनाई की साथ ही पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को लोकबन्धू अस्पताल पहुचाया जहां अर्जुन की हालत नाजुक थी, डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर उन्हे ट्रामा सेन्टर के लिए भेज दिया। वही पुलिस ने डीसीएम चालक राम भरोषे को गिरफ्तार कर लिया है।

Previous articleमरीज बढ़े, सेहत का रखे ध्यान
Next articleमहिला के खाते से उड़ाए हजारों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here