Advertisement
NEWS- कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल उड़ान में काम करने वाली अभिनेत्री माल्वी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ है।
माल्वी के पेट पर चाकू से वार किया गया है साथ ही चेहरे पर चोट पहुंचाने की कोशिश की गई थी।
मुंबई में उनपर यह हमला उनके कथित प्रेमी द्वारा किया गया बताया जाता है।
सूत्रों के अनुसार प्रेमी माल्वी पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था।