लखनऊ। लखनऊ में कोरोना संक्रमण से बारह मरीजों की मौत हो गयी। इसमें छह मरीज राजधानी के है, जबकि गैर जनपदों के सात कोरोना के मरीज शामिल है। इसके अलावा राजधानी के भी ज्यादातर मरीज मधुमेह के अलावा अन्य जटिल बीमारियों से पीडि़त होते है।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार केजीएमयू में दो तथा अन्य कोविड -19 हास्पिटलों में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वही केजीएमयू के प्रवक्ता डा. सुधीर के अनुसार लखनऊ निवासी 85 वर्ष के कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। 19 सितम्बर को भर्ती हुए मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत बनी हुई थी। इलाज के दौरान एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम के कारण मरीज की मौत हो गयी। लखनऊ की 60 वर्षीय मंिहला की कोरोना वार्ड में इलाज के दौरान हो गयी। इलाज कर रहे डाक्टरों के अनुसार मधुमेह बीमारी भी थी। इलाज के दौरान एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम से मौत हो गयी। इसके अलावा गोंडा निवासी 72 वर्षीय पुरूष की मौत कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। मरीज को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत बनी हुई थी। मरीज की मौत एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम से हो गयी। इसी प्रकार सीतापुर निवासी 74 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी। मरीज को प्रोस्टेट का कैंसर था आैर वह हड्डियों में फैल गया था। मरीज सैप्टिक शॉक के कारण मरीज की मौत हो गयी। इसी प्रकार गैर जनपदों में अयोध्या, कुशीनगर, बलरामपुर, रायबरेली तथा बिहार के क्रमश: एक- एक मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी।