Corona संक्रमण से बढ़ रही है युवाओं की मौत

0
623

 

Advertisement

 

लखनऊ। शहर में कोरोना संक्रमण से युवा मरीजों   की लगातार मौत हो रही है। छह से ज्यादा ऐसे कोरोना संक्रमित थे, जिनकी उम्र से बीस से 37 उम्र के बीच में थी। इनमें ज्यादातर को मधुमेह आैर जटिल बीमारियों से पीड़ित थे। इनमें ज्यादातर की मौत रेस्पटरी फेल्योर होने से हुई बुधवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। इसमें लखनऊ के नौ तथा गैर जनपदों के भी दस मरीज है, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
राजधानी में सात कोरोना संक्रमित मरीज की मौत विभिन्न कोविड-19 हास्पिटल में हो गयी। केजीएमयू प्रवक्ता डा. सुधीर ने बताया कि चौक निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। मरीज को इलाज के दौरान रेस्पटरी फेल्योर आैर सेप्टिसिमिया हो जाने से दिक्कत हो गयी थी, जो कि मौत का कारण बनी। इसी प्रकार लखनऊ के ही 29 वर्षीय पुुरूष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को 21 सितम्बर को भर्ती कराया गया था। मरीज की रेस्पटरी फेल्योर आैर सेप्टीसिमिया होने के कारण मौत हो गयी। गैर जनपदों में शाहजहांपुर निवासी 22 वर्षीय पुरुष की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। मरीज को सोमवार को भर्ती किया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उसे कार्डियोरेस्पटरी अरेस्ट आैर रेस्पटरी फे ल्योर होने के कारण मौत हो गयी। फतेहपुर निवासी 65 वर्षीय पुरूष को मंगलवार को कोरोना संक्रमण होने पर भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान मरीज को रेस्पटरी फेल्योर आैर एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम होने के कारण मौत हो गयी। सुल्तानपुर निवासी 24 वर्षीय युवती की मौत कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। डाक्टरों के अनुसार भर्ती के वक्त मरीज की हालत नाजुक बनी हुई थी। मरीज का रेस्पटरी फेल्योर आैर सेप्टेसीमिया होने के कारण मौत हो गयी। बाराबंकी निवासी 23 वर्षीय युवती की मौत कोरोना वार्ड में हो गयी। युवती की भर्ती के वक्त की हालत नाजुक बनी हुई थी। उसे इलाज के दौरान एक्यूट रेस्पटरी डिस्ट्रेस सिड्रोंम होने के कारण मौत हो गयी। देवा बाराबंकी के 37 वर्ष के पुरूष मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मरीज की हालत भर्ती के दौरान ही नाजुक बनी हुई थीमरीज को मधुमेह की समस्या बनी हुई थी इलाज के दौरान सेप्टीसीमिया होने के कारण मरीज की मौत हो गयी। यही पर सिद्धार्थ नगर निवासी 25 वर्षीय पुरुष की कोरोना वार्ड में मौत हो गयी। इलाज के दौरान का रेस्पटरी फेल्योर होने के कारण मौत हो गयी। इसके अलावा गैर जनपदों में रायबरेली, सीतापुर, गोंडा, कन्नौज में क्रमश; एक- एक मरीजों की मौत हो गयी।

Previous articlePGI : 10 Kg का tumor निकाल, बचा ली गर्भस्थ शिशु की जान
Next articleCorona infection 500 के नीचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here