लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण से लगातार मौतें हो रही हैं। 2 दिनों के अंदर राजधानी में 5 मौतें कोरोना संक्रमण से हो गई। राजधानी में मौतों का आंकड़ा 100 पार कर गया है। अब तक राजधानी में 103 मौत हो चुकी है । सोमवार को लाल कुआं निवासी 49 पुरुष की मौत हो गई। मरीज को 29 जुलाई को कोरोना संक्रमण से केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के अनुसार मरीज की हालत पहले से नाजुक बनी हुई थी। श्वसन तंत्र में दिक्कत होने के कारण मरीज की मौत हो गई। दूसरी मौत हैदरगंज निवासी 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई, मरीज को 1 अगस्त को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने जांच में उसकी हालत गंभीर बताई थी, यही दिक्कत उसकी मौत का कारण बना। तीसरी मौत बलिया निवासी 70 वर्षीय पुरुष की हो गई। मरीज को कोरोना संक्रमण के अलावा डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी।
मंगलवार को राजधानी के चंद्रशेखर मार्ग निवासी 71 वर्षीय पुरुष कि आज कोरोना वार्ड में मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को जांच में हाई ब्लड प्रेशर और पार्किंसन डिजीज की समस्या बनी हुई थी। संक्रमण के कारण मरीज रेस्पिरेट्री फेल्योर में चले गए थे। मरीज को 3 जुलाई को भर्ती कराया गया था। इसके अलावा गोमती नगर के विनय खंड निवासी 54 वर्षीय पुरुष की आज केजीएमयू में सुबह मौत हो गई। मरीज को 28 जुलाई को भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हाई ब्लड प्रेशर के समस्त के साथ चेस्ट इंजरी भी हो गई थी जिसके कारण उसके सीने के बाएं तरफ खून जमा हो गया था। इलाज के दौरान मरीज रेस्पेक्टरी फेल्योर में चला गया। यही मरीज की मौत का कारण बना। इसके अलावा सिद्धार्थनगर निवासी 46 वर्षीय वर्षीय पुरुष मरीज को 29 जुलाई को केजीएमयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार मरीज को करुणा संक्रमण के अलावा हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की समस्या भी बनी हुई थी। इस कारण मरीज को। एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम हो गया था। इसी कारण मरीज की मौत हो गई।