डायबिटीज & Bp मरीजों का जुटेंगा आंकड़ा

0
1255

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। मधुमेह और ब्लड प्रेशर के मरीजों का आंकड़ा अब एकत्र किया जाएगा। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में आने वाले इन मरीजों की अलग पहचान की होगी, ताकि समय-समय पर मरीजों को फालोअप किया जा सके।
शासन ने आरोग्य मेला में ब्लड प्रेशर और मधुमेह के मरीजों का आंकड़ा एकक्ष करने के लिए निर्देश दिए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों का ब्यौरा एकत्र होने से बीमारी पर नियत्रित किया जा सकता है। मरीजों को गंभीर होने पर समय पर इलाज कराने के साथ ही लोगों को लाइफ स्टाइल में सुधार लाने के साथ ही आहार व्यवहार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी लोगों में बढ़ रही है। सही इलाज व जानकारी देकर क्वालिटी लाइफ जी सकते है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 52 और ग्रामीण क्षेत्र में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सभी में मेले का आयोजन किया जा रहा है। सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान का कार्ड संग लाभार्थी को अस्पताल की सूची भी सौंपी जाएगी। ताकि लोग नजदीक के पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। जरूरत पड़ने पर नजदीक के अस्पताल में जा सकें। सूची में अस्पताल का नम्बर भी होगा। ताकि संपर्क भी कर सकें।

Previous articleयहां डाक्टरों ने सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का समर्थन
Next articleमेडिकल कॉलेजों का हब बनेगा उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here