लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में एक दिसंबर से फेमिली मेडिसिन विभाग की ओपीडी शुरु होने जा रही है। अब मरीजों को पहले फेमिली मेडिसिन विभाग में जाना होगा। यहां पर फैकल्टी डाक्टर और रेजीडेंट डाक्टर उनकी जांच करने के बाद अलग- अलग विभागों में भेज दिया जाए। केजीएमयू प्रशासन का दावा है कि प्रतिदिन ओपीडी में करीब आठ से 12 हजार मरीज आते हैं। यह मरीज पर्चा काउंटर से सीधे विभिन्न विभागों में मरीज जिस विभाग का पर्चा बनवाता है, उसी विभाग में जाकर करीब दो घंटे इंतजार के बाद जब उसका नंबर आता है तो पता चला कि वह इलाज कराने के लिए गलत विभाग में पहुंच गये थे। अब फेमिली मेडिसिन विभाग सामान्य किस्म के करीब 40 फीसदी मरीजों का इलाज यह विभाग खुद करेगा। इसमें जांच के बाद जो गंभीर मरीज होंगे, उन्हें विभागों में रेफर कर देगा।
इस विभाग की जिम्मेदारी फिजियोलॉजी विभाग के डा. नरसिंह वर्मा को दी गयी है। फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष बने डा. नरसिंह वर्मा ने बताया कि शरुआत में अलग- अलग विभागों के संकाय सदस्य और रेजीडेंटों की मदद ली जाएगी। बाद में यह विभाग अपने स्तर पर संकाय सदस्य और रेजीडेंट की भर्ती करेगा। इस ओपीडी में चारों विभाग के एक-एक संकाय सदस्य और दो-दो रेजीडेंटों की ड्यूटी लगेगी। इस तरह प्रतिदिन चार संकाय सदस्य और आठ रेजीडेंट मरीजों का इलाज करेंगे। सर्जरी वाले मरीज सीधे चले जाएंगे बाकि अन्य मरीजों को पहले फेमिली मेडिसिन विभाग की ओपीडी में भेजा जाएगा। फेमिली मेडिसिन विभाग की ओपीडी के संचालन के लिए कमेटी बनाई गई है। इसमें डॉ संदीप भट्टाचार्य, डॉ श्याम सिंह चौधरी, डा. सुनीता तिवारी, डा. पुनीता मानिक, डा. मोनिका अग्रवाल, डा. आमोद कुमार सचान है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.