लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार दूसरे विश्वविद्यालयों के कुलपति व संस्थानों के निदेशकों को निमंत्रण नहीं दिया जाएगा। वही वहीं बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के उपस्थित रहने की संभावना ज्यादा हो गयी है। राष्ट्रपति भवन की ओर से मौखिक सहमती दी गई है, जबकि पत्र अभी नहीं आया है। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की ओर से केजीएमयू को पत्र भेजा गया है कि जिसमें कहा गया है कि दूसरें संस्थानों के कुलपति व निदेशक के आने से उनके संस्थान का काम प्रभावित होता है। इसलिए दीक्षांत समारोह में उन्हें इस बार न बुलाया जाए।
कुलाधिपति के इस पत्र के बाद केजीएमयू ने तत्काल निर्णय लिया है कि इस बार किसी भी संस्थान के निदेशक व कुलपति को दीक्षांत समारोह का निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा।
केजीएमयू में गुरुवार को दीक्षा1ंत की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस बार प्रदेश के सभी मंत्रियों को भी दीक्षांत समारोह का न्यौता भेजा जाएगा। विशेषकर लखनऊ के मंत्रियों को दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। इसमें चिकित्सा मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री शामिल हैं।
केजीएमयू प्रवक्ता प्रो सुधीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल की ओर से पत्र आया, जिसमें कहा गया है कि किसी विवि के कुलपति व निदेशक को न बुलाया जाए। इसलिए निर्देश के मुताबिक विवि उसका पालन कर रहा है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.