लखनऊ। 12 मई इंटरनेशनल नर्सेज दिवस के अवसर पर संजय गान्धी संस्थान की नर्स दीपशिखा सचान को सर्वश्रेष्ठ नर्स का पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्थान मे हुए एक समारोह मे पी जी आई के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने दीपशिखा को बेस्ट नर्स के अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मानित दीपशिखा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी, राजकीय नर्सेस संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सहित कई स्वास्थ्य विभाग के नेताओँ व कर्मचारियों ने बधाई दी है ।
आज नर्सेज दिवस पर केजीएमयू नर्सेज एसोसिएशन द्वारा डेंटल विभाग में भर्ती ओरल कैंसर के मरीजों को मिठाई खिलाकर मनाया गया तथा ओरल कैंसर से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में मरीजों के तीमारदारों को जागरूक किया गया। एसोसिएशन की ओर से यदुनंदिनी सिंह, सुनील कुशवाहा, हेमंत गुदहेनिया,अमिता श्रीवास्तव, सुनील चौहान, प्रीति, ज्योति मौर्य आदि नर्सेज उपस्थित रहीं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.