रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दिया आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ ने ज्ञापन

1
1388

लखनऊ। संयुक्त स्वास्थ आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात किया।
प्रतिनिधि मंडल ने रक्षा मंत्री को अवगत कराया कि तीन अप्रैल दिन 2016 को पार्टी द्वारा अधिकार दिलाओ रैली आयोजित किया गया था, फिर भी सत्ता में आने के बाद प्रदेश में कार्यरत लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का शोषण लगातार हो रहा है। संविदा कर्मचारी संघ ने मांग किया है कि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर समायोजित करते हुए न्यूनतम वेतन रुपए 18000 तथा आउटसोर्सिंग नियमावली लागू किया जाए।

Advertisement

अगर वर्तमान में सरकार के स्तर पर कार्यवाही नहीं होती है, तो भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में आउटसोर्सिंग समाप्त किए जाने संबंधी मुद्दे को रखा जाए ।
रक्षामंत्री ने चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।
संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल, महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्रा, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव उपाध्यक्ष विकास तिवारी केजीएमयू के महामंत्री सतीश चौहान तथा अमरदीप सिंह मौजूद रहे।

Previous articleपूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह लोहिया संस्थान से पीजीआई शिफ्ट
Next articleKgmu :20 लाख rt-pcr सैम्पलिंग कर डेंटल बूथ ने बनाया रिकॉर्ड

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here