डेंगू को लेकर अस्पतालों में हाई अलर्ट

0
682

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। डेंगू के खतरों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज करते हुए अस्पतालों को हाई अलर्ट कर दिया है। सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिया गया है। वहीं घर-घर डेंगू मच्छर के लार्वा की जांच जारी है। अब तक करीब 500 लोगों के घरों में लार्वा की पुष्टि हो चुकी है। इन्हें नोटिस जारी की गई है। जनवरी से अब तक करीब 60 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी के मुताबिक प्रत्येक पीएचसी पर चार बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आठ बेड आरक्षित होंगे। वहीं बड़े अस्पतालों में 30 बेड का वार्ड बनेंगे।
सिविल, बलरामपुर, सीएचसी व पीएचसी पर डेंगू की जांच की पुख्ता व्यवस्था है। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की मुफ्त जांच हो रही है। किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था है। फीवर क्लीनिक व मेडिसिन विभाग में आने वाले मरीजों की लक्षण के आधार पर जांच कराई जा रही है। इन अस्पतालों में रोजाना बुखार के 30 से 40 मरीज आ रहे हैं।

सिविल अस्पताल में 17 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कर लिया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके नंदा के मुताबिक वार्ड तैयार करा लिया गया है। जरूरी दवाएं और जांच की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
बलरामपुर अस्पताल में 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी के मुताबिक वार्ड बनाने की तैयारियां आखिरी दौर में है। जांच किट और दवाएं पर्याप्त मात्रा में हैं।

Previous articleइनके निजी सचिव ने खुद को गोली मारी,हालत नाज़ुक
Next articleडेंगू से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here