दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता शीला दीक्षित पंचतत्व में विलीन हो गईं। रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजीनीती के कई दिग्गज नेताओं ने नम आखों से उन्हें अंतिम विदाई थी। बता दें कि शीला दीक्षित को दिल का दौरा पड़ने से शनिवार दोपहर निधन हो गया था। इस मौके पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा निगम बोध घाट पर मौजूद रहे।
Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra & Robert Vadra at Nigambodh Ghat where last rites of former Delhi CM Sheila Dikshit were performed, today. pic.twitter.com/XWlRZHtmBx
— ANI (@ANI) July 21, 2019
निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को जब निजामुद्दीन स्थित उनके आवास से पार्टी मुख्यालय लाया गया तो उनकी आखिरी झलक पाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की होने लगी। कांच के ताबूत में उनका पार्थिव शरीर लेकर आ रहा ट्रक सड़क पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था क्योंकि सड़क समर्थकों से भरी पड़ी थी जो ‘जब तक सूरज चांद रहेगा शीला जी का नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कमलनाथ समेत कई शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय में दीक्षित को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दीक्षित के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.