Delhi : Nursery में एडमीशन के लिए उम्र सीमा में एक महीने की दी छूट

0
746

 

Advertisement

 

न्यूज। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को नर्सरी में दाखिल के लिए उम्र सीमा में बच्चों को 30 दिनों की छूट देने का निर्देश दिया है।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने स्कूलों को भेजे एक पत्र में कहा है, ”एक बार फिर से यह कहा जा रहा है कि स्कूलों में न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा में प्रधानाध्यापकों के स्तर से 30 दिनों की छूट दी जा सकती है। यदि किसी अभिभावक को अपने बच्चे के लिए उम्र सीमा में छूट चाहिए तो वे स्कूल के प्रधानाध्यपक से एक आवेदन के जरिए संपर्क कर सकते हैं आैर उनसे इस पर विचार करने का अनुरोध कर सकते हैं।””
शिक्षा निदेशालय 2018 से प्रत्येक वर्ष उम्र सीमा निर्धारित कर रहा है।
नर्सरी, केजी आैर पहली कक्षा में दाखिले के लिए एक ऊपरी उम्र सीमा है। नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च को बच्चे की उम्र चार साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, केजी में दाखिल के लिए यह पांच साल आैर पहली कक्षा में दाखिले के लिए छह साल साल से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए।
नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो गई है आैर आवेदन प्रक्रिया चार मार्च को समाप्त हो जाएगी। चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी।

Previous articleप्रदेश का पहला अत्याधुनिक मैटरनल आईसीयू लोहिया संस्थान में होगा शुरू
Next articleनौनिहालों के स्‍वागत के लिए तैयार हो रहे स्‍कूल, गुब्‍बारों व झालरों से होगी सजावट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here