दिल्ली : दिवाली पर देशी पटाखे चलाए तो लगेगा 1 लाख जुर्माना

0
1096

 

Advertisement

NEWS-प्रदूषण की लड़ाई में कई अभियान चलाए जा रहे हैं. बावजूद इसके लापरवाही हो रही है. इसी के चलते दिल्ली सरकार ग्रीन दिल्ली एप ला रही है. साथ ही दीपावली को देखते हुए भी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. इको फ्रेंडली पटाखे के अलावा अगर देशी पटाखे चलाए तो 1 लाख रुपए जुर्माना भरना होगा. सरकार इसके लिए 11 टीमों का गठन कर रही है. नवंबर से ये टीमें काम शुरू कर देंगी. सुप्रीम कोर्ट के भी आदेश है कि दिल्ली की हवा को खराब न होने दिया जाए. यह कहना है दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का.

मंत्री गोपाल राय का कहना है कि पराली और दिवाली के पटाखे का धुआं हवा को ज़हरीला बना रहा है. यह हवा लोगों की जिंदगी पर असर डाल रही है. इसी के चलते सरकार ने निर्णय लिया है कि अदालत के आदेशानुसार दिल्ली के अंदर केवल ग्रीन क्रैकर्स यानी इको फ्रेंडली पटाखों का उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल किया जा सकेगा. क्योंकि इन पटाखों में सल्फ़र डाई ऑक्साइड और नाइट्रोजन बहुत कम मात्रा में होते हैं.

Previous articleबच्चों को एक नई बीमारी खतरा
Next articleप्रदेश में 15 दिन तक लगातार होगी ग्रुप टेस्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here