वर्ष 2020 की होम्योपैथी परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
227

लखनऊ। होम्योपैथी फार्मेसी कॉलेज संघ 2020 बैच के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की मांग की है। संघ का आरोप है कि होम्योपैथिक मेडिकल बोर्ड कॉलेजों पर नये नियम लागू कर रहा है। बोर्ड अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए छात्र व कॉलेजों को परेशान कर रहा है। इस संबंध में सोमवार को संघ के बैनर तले छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रशासन ने आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु से उनके आवास पर मुलाकात करके ज्ञापन दिया आैर न्याय दिलाने का अनुरोध किया।

Advertisement

ज्ञापन सौंपने के बाद संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि होम्योपैथिक मेडिकल बोर्ड ने हाल ही में कुछ नए नियम लागू कर दिया हैं। जो होम्योपैथी कॉलेजों के संचालन में दिक्कत पैदा कर रहे हैं। यही नहीं नये नियम छात्रों के भविष्य पर भी प्रतिकूल असर डाल रहे हैं। नये नियम लगाकर वर्ष 2020 से छात्रों की परीक्षा नहीं करवायी गयी है। इससे छात्रों का भविष्य खतरे में है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सत्र 2020-22, 2021-23 और सत्र 2023-25 तक की समस्त परीक्षा पुरानी व्यवस्था के अनुसार करानी चाहिए,.

ताकि उसी आधार पर छात्रों का कोर्स पूरा किया जाए। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सत्र 2020 से लेकर सत्र 2023-25 तक के सभी छूटे हुए छात्रों का कालेजवार पुनः पोर्टल खोलकर बोर्ड द्वारा इनरोलमेंट जारी किया जाए। पदाधिकारियों ने बताया कि सत्र 2021 के छात्रों का न तो इनरोलमेण्ट हुआ है न ही कोई प्रक्रिया की गयी है, जिससे छात्रों में आक्रोश है।

Previous articleनियमित टीकाकरण का रिकॉर्ड के लिए अगस्त तक शुरू हो सकता है ‘यू-विन” पोर्टल
Next articleबढ़ती उम्र व शरीर के बदलाव को रोकने में मददगार है सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here