-प्रदेश भर के 200 और 500 बेड की संख्या पर सृजित हो पद
लखनऊ । नर्सों के खाली पदों को पदोन्नित से भरने के लिए राजकीय नर्सेज संघ उप्र. की ओर से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उप्र. के प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि नर्सिंग संवर्ग के उच्च रिक्त पदों पर पदोन्नित से भरने की मांग की।
संवर्गवार छह पद सृजित हैं, जिसमें मुख्य नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग अधीक्षक, उप नर्सिंग अधीक्षक, सहायक नर्सिंग अधीक्षक, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंग ऑफिसर हैं। मुख्य नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग अधीक्षक के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में महज एक-एक पद सृजित है, जबकि इन दोनों पद 500 और 200 या उससे ऊपर बेड की संख्या पर सृजित होना चाहिए। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में दोनों पदों को निदेशालय स्तर पर कर दिया है।
J
करीब 10 साल से रिक्त भी किया गया है। 25 नवंबर 2024 को सहायक नर्सिंग अधीक्षक के पद पर मात्र 177 लोगों की पदोन्नित की गई, जबकि 348 पद सृजित है।