मांगे पूरी हो नहीं रहीं,30 जुलाई को Kgmu की नर्से करेंगी प्रदर्शन

0
598

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का नर्सिंग स्टाफ लम्बे समय से मांगे के पूरी न होने पर आंदोलित हो गया है। केजीएमय नर्सेज एसोसिएशन ने मांगों को लेकर तीस जुलाई को आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Advertisement

नर्सेज एसोसिएशन की अध्यक्ष यदुनंदिनी सिंह आैर महामंत्री जितेन्द्र उपाध्याय ने संयुक्त रूप से बताया कि नर्सो की लम्बे समय से चल रही मांगों को लेकर केजीएमयू प्रशासन लम्बे समय से कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उनका कहना है कि लम्बे समय से सहायक नर्सिंग अधीक्षक एवं उप नर्सिंग अधीक्षक के पद पर प्रमोशन की मांग की जा रही है, लेकिन केजीएमयू के जिम्मेदार अधिकारी जानबूझ कर आदेश को जारी करने में हीवा हवाली कर रहे है।

नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कुलपति, कुलसचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर दस दिन में मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो तीस जुलाई को कुलपति,कुलसचिव कार्यालय सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण की आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Previous articleअकबरनगर में CM Yogi लगाएंगे पौधा
Next articlePGI में शुरू हुआ उत्तर भारत का transgender clinic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here