लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इन डाक्टरों के हाथों में नारे लिखे पोस्टर थे, मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इंटर्न डाक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से इंटर्न डॉक्टर को मात्र 12000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानदेय को बढ़ाकर 30,000 रुपये किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि देश के कई अन्य प्रदेशों में इंटर्न डॉक्टर को 25000 से 30000 रुपये तक मानदेय दिया जा रहा है। इन सभी का कहना है कि इंटर्न डाक्टरों का यह प्रदर्शन प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है। उधर शाम को केजीएमयू के इंटर्न डाक्टरों ने परिसर में पैदल मार्च करते हुए मानदेय बढ़ाने की मांग की।
दोपहर में लोहिया संस्थान में एमबीबीएस इंटर्न डाक्टरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि उनके वेतन को बढ़ाया जाए। डाक्टरों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं सुनी गईं तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
वही शाम को केजीएमयू के इंटर्न डाक्टर भी मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलन करने लगे। यह सभी केजीएमयू सेल्बी हाल से लेकर गेट नम्बर एक तक पैदल मार्च करते हुए मानदेय को बहुत कम बताया। सभी का एक मत से कहना है कि उनका मानदेय 25 से 30 हजार रुपये तक निर्धारित करें।