अलर्ट : डेंगू भी आ धमका

0
816
Photo Source: http://static.dnaindia.com/

लखनऊ। स्वाइन फ्लू के बाद अब डेंगू ने भी राजधानी में दस्तक दे दी है। डेंगू का भी मरीज आलमबाग में पाजिटिव पाया गया है। डेंगू का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। इस मरीज के घर सीएमओ की रैपिड रिस्पॉस टीम ने पहुंच का परिजनों को आवश्यक जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोमती नगर के रैनबेक्सी,निदान तथा मार्डन पैथालॉजी का भी निरीक्षण किया। यहां पर स्वाइन फ्लू व डेंगू के मरीजों के जांच सम्बधी जानकारी देने का निर्देश दिया गया। खास कर निदान पैथालॉजी को विशेष दिशा निर्देश दिये गये।

Advertisement

गर्मी के मौसम में अभी अभी स्वाइन फ्लू का कहर थमा नहीं है कि डेंगू के मरीज भी मिल गया है। आलगबाग निवासी एक महिला के डेंगू पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में परेशान हो गया है। बिना मौसम डेंगू पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल रैपिड रिस्पास टीम ने मरीज के घर पहंुची आैर परिजनों को बचाव की जानकारी दी। एंटीलार्वा का छिड़काव कराने के साथ ही साफ पानी भी भर कर खुला न रखने की जानकारी दी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोमती नगर के रैनबेक्सी, निदान व मार्डन पैथालॉजी पहुंची।

यहां पर तीनों पैथालॉजी में स्वाइन फ्लू व डेंगू के मरीजों की जांच व रिपोर्ट के बारे में जांच पड़ताल की। इन पैथालॉजी के प्रबधकों को निर्देश दिया गया है कि लगातार स्वाइन फ्लू व डेंगू के मरीजों के जानकारी देने व रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है। इसके अलावा राजधानी के अन्य पैथालॉजियों को नोटिस भेज कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। सीएमओ डा. जीएस बाजपेयी का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से तो रिपोर्ट आ जाती है लेकिन निजी क्षेत्र की पैथालॉजी से रिपोर्ट नही आती है।

Previous articleडांस सीजन 3 में डांस होगा ‘एक लेवल अप’
Next articleकागजों पर फर्जी है एफआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here