डेंगू से 6 की मौत, दर्जनों बीमार

0
925

न्यूज। प्रदेश के डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। सहारनपुर जिले में डेंगू तेजी से फैल रहा है। यहां पर अभी तक इसकी चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बीमार है आैर निजी व सरकारी अस्पतालों में भर्ती हो रहे है।
सीएमओ डा. बीएस सोढी ने बुधवार को बताया कि डेंगू की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत बड़गांव क्षेत्र में हुई है। डेंगू से पीड़ित कुछ बच्चों का उपचार डर कर लोग मेरठ में करा रहे हैं। सीएमओ के मुताबिक जिला अस्पताल में बुखार से 2306 मरीज पहुंचे, इतने ही निजी अस्पताल मेंं भर्ती चल रहे है। ्प्रतिदिन 50-60 लोगों को बुखार होने की जानकारी चिकित्सा विभाग को मिल रही है। चिलकाना, गागलहेड़ी और छुटमलपुर में डेंगू से मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक छह लोगों की मौत डेंगू के कारण हो चुकी है।

Advertisement

सीएमओ ने जिले के लोगों से अपील की कि वे घर में रखे कूलर के पानी को हर 12 घंटे में बदले, नाली के पानी में थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, जिससे डेंगू का मच्छर काट ना सके। जिला मलेरिया अधिकारी डा. शिवांका गौड ने कहा कि जहां से भी डेंगू के बुखार की खबरें मिल रही हैं वहां तत्काल जांच टीमें भेजी जा रही हैं।
सं सोनिया

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article45 मिनट लिफ्ट में कैद रहा कर्मचारी
Next articleएंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) के कारण क्या दवाएं बेअसर और रोग लाइलाज हो रहे हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here