डेंगू से मौत

0
814

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। डेंगू का कहर दिखने लगा है, डेंगू से इस वर्ष की पहली मौत मेदांता हॉस्पिटल में हो गई है। डेंगू से यह मौत सपा नेता केपी यादव की हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में सोमवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए मरीज को आईसीयू में भर्ती किया। तेजी से बिगड़ती हालत को देखते हुए डायलिसिस भी की गई।
जौनपुर रहने वाले केपी यादव को बीते कई दिनों से बुखार आ रहा था। स्थानीय अस्पताल में जांच कराने पर जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। तीमारदारों ने इलाज शुरू कराया, लेकिन मरीज की तबीयत बिगड़ती चली गई। गंभीर अवस्था में सोमवार को केपी यादव को मेदांता की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर का कहना है कि डेंगू बुखार के कारण से वह शॉक में चल गए थे। क्लीनिकल साइंस में इसे डेंगू शॉक सिंड्रोम कहते हैं। उन्होंने बताया कि शॉक में जाने से उनके अंगों ने काम करना धीरे-धीरे बंद कर दिया था। शुगर का स्तर भी शरीर में बढ़ गया था और किडनी पर असर था। डायलिसिस भी की गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा था। मंगलवार को इलाज के दौरान मरीज केपी यादव की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डेंगू से मरीज की मौत संबंधी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है।

Previous articleडेंगू को लेकर अस्पतालों में हाई अलर्ट
Next articleशहर के इन 5 अस्पतालों में मरीजों को इलाज की अत्याधुनिक सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here