डेंगू पीड़ित एमबीबीएस छात्रों का पलायन

0
925

लखनऊ। गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया संस्थान में एमबीबीएस बैच में लगभग 12 छात्र डेंगू की चपेट में आ गये है, जब कि काफी संख्या में तेज बुखार से पीड़ित है। संस्थान प्रशासन द्वारा बीमार छात्रों को कोई तवज्जों नहीं दिये जाने पर रविवार को छात्रों ने नाराजगी जताते हुए घर के लिए पलायन करना शुरू कर दिया है। संस्थान की लापरवाही से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। बीमार छात्रों को लेकर संस्थान प्रशासन में मतभेद है। पैथालॉजी विभाग का कहना है कि किसी छात्र का नमूना जांच के लिए नहीं आया है, वही निदेशक डा. दीपक मालवीय का कहना है कि छात्र बीमार है। उनका ध्यान रखा जा रहा है।

Advertisement

संस्थान में एमबीबीएस का पहला बैच की पढ़ाई शुरु हो गयी है,लेकिन छात्रों के हास्टल सहित आस-पास कोई साफ -सफाई की व्यवस्था न होने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। हास्टल में रहने वाले लगभग 12 छात्रों में डेंगू के लक्षण पाये गये है आैर उसका इलाज भी चल रहा है। इसके अलावा काफी छात्र तेज बुखार से पीड़ित है। छात्रों का कहना है कि हास्टल के बगल में निर्माणाधीन भवन है इसमें पानी का भराव रहता है। इसके अलावा उनके आने का रास्ता भी सही नहीं है। परिसर में काफी स्थानों पर पानी भरा रहता है। संस्थान प्रशासन द्वारा डेंगू के छात्रों की सही देखरेख न होने पर अभिभावक उन्हें घर ले जाने के लिए अाने लगे है।

अभिभावकों में संस्थान प्रशासन की लापरवाही से रोष व्याप्त है। उधर संस्थान के पैथालॉजी विभाग का कहना है कि उनके यहां डेंगू का कोई मरीज नहीं आया है। संस्थान की पैथालॉजी विभाग के सुर में सुर मिलाते हुए स्वास्थ्य विभाग का भी कहना है कि डेंगू नहीं तेज बुखार छात्रों का है। वही इसके विपरीत निदेशक संस्थान डा. दीपक मालवीय का कहना है कि कुछ छात्र बीमार है। उनका इलाज भी किया जा रहा है।

Previous articleनारी सशक्तीकरण पर केंद्रित ‘आज की द्रौपदी’ कथक नृत्य नाटिका की हुई शानदार प्रस्तुति
Next article2025 तक कैपिटल बनेगा देश इस बीमारी का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here