कोरोना की तर्ज पर डेंगू का भी होगा सर्विलांस

0
642

 

Advertisement

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंक ड़ा घट रहा है, वही डेंगू का धीरे- धीरे प्रकोप बढ़ है। अगर आकंड़ो को देखा जाए तो 12-13 मरीज नियमित डेंगू के मिल रहे है। इस पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तरह ही सर्विलांस टीम से मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत डेगू से पीड़ित मरीजों की जानकारी ली जाएगी। वही इस मॉनिटरिंग में नागरिक सुरक्षा की टीम से मदद ली जाएगी और उसके बाद आगंनवाड़ी और आशा बहू की मदद से घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी।
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर का कहना है कि डेंगू राजधानी में विकराल रूप धारण करें। इससे पहले ही आम जन को सुरक्षित करने का ब्लूप्रिंट बना लिया गया है, जिसमें पहले टीम अब सीएमओ को डेंगू से हर साल ग्रसित होने वाले इलाकों की सूची भेजेगा, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की भी टीम के साथ मिलकर घर-घर जाकर लोगों के घरों का निरीक्षण करके जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। इसके साथ ही आगंनवाड़ी और आशा बहू को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह लिस्ट भेज दी जाएगी, जिसके बाद लिस्ट के आधार पर घरों में जाकर परिवार के सभी सदस्यों की तबियत का जायजा लिया जाएगा। यही नहीं डेंगू ,मलेरिया,कोरोना में मिलने वाले लक्षण मिलने पर तुरंत उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी, ताकि डेंगू और कोरोना पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके।

Previous articleकोरोना से दस की मौत
Next articleभूमिगत पार्किंग में लावारिस मिली महंगी गाडिय़ां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here