डिओ को लेकर छिड़ा विवाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने की दुकान में तोड़फोड़

0
623

लखनऊ । गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान के रेजीडेन्ट डाक्टर प्रदर्शन के बाद मारपीट की। हुआ यू लोहिया संस्थान के एक रेजीडेन्ट डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल के सामने बने अरविंद जनरल स्टोर पर डियो लेने गया थे। इस दौरान वो अपने ऊपर डियो छिड़कने लगा जिसका दुकानदार ने विरोध किया। विरोध से नाराज रेजीडेन्ट डाक्टर ने अपने साथियों को बुला लिया, जिसके बाद आए साथियों ने दुकान में घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की।

Advertisement

दुकानदार रंजीत यादव का कहना है करीब दो दर्जन लड़के एक दम से दुकान में घुसे और मारपीट करने लगे साथ ही जाते समय दुकान से सामान भी उठा ले गए। वहीं व्यापारी नेता के एस त्रिपाठी का कहना है की हम इन रेजीडेन्ट डाक्टर के खिलाफ एफआईआर कराएंगे और निदेशक से इनको निष्कासित करने की मांग करेंगे। सूत्र बताते हैं कि रेजिडेंट्स की मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें दुकान में तकरीबन 40 मेडिकोज अंदर आते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज दिखाकर लोहिया संस्थान के निदेशक से रेजिडेंट्स की पहचान करवाने में जुटी है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleपीजीआई में मरीज का गुर्दा प्रत्यारोपण टला, ठप रहा पंजीकरण
Next articleराशिफल – मंगलवार, 18 जून 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here