डिप्टी सीएम ने चि. स्वा. महासंघ की समस्याओं पर आख्या मांगी

0
2242

महासंघ के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर समस्याओं से कराया अवगत

Advertisement

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आवास पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार, प्रधान महासचिव अशोक कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, सचिव सर्वेश पाटिल, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव कमल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष कपिल वर्मा एवं जिला अध्यक्ष डीपीए अरुण अवस्थी ने मुलाकात कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

जिसमें प्रमुख रुप से 1- स्थानांतरण सत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को स्थानांतरण से मुक्त रखा जाए केवल स्वयं अनुरोध, प्रदौन्नति उपरांत समायोजन या प्रशासनिक आधार पर ही स्थानांतरण किये जाय।
2- नर्सेज को भी डाक्टरों एवं अन्य की भांति गृह जनपद में तैनाती की जाय।
3- 7 वें वेतन आयोग की संस्तुतियों एवं वेतन समिति 2016 द्वारा किया गये संस्तुतियों के अनुसार वेतनमान,ग्रेड वेतन के पुनरीक्षण, विभिन्न प्रकार के भत्ते तत्काल लागू किये जाय।
4-सभी संवर्गों का पुनर्गठन किया जाय।
5-सभी चिकित्सालयों में सी सी टी वी कैमरे एवं सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था तत्काल की जाय की जाय जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप समुचित चिकित्सीय लाभ प्रदान किया जा सके। मौजूद सभी पदाधिकारियों की उपमुख्यमंत्री के साथ वार्ता लगभग 25 मिनट तक हुई। अन्त में उपमुख्यमंत्री ने हम लोगों को आश्वस्त किया कि हम आपके साथ है, आप लोग चिकित्सा विभाग को और बेहतर हेतु अच्छे ढंग कार्य करें हम सब परिवार हैं। हम आप लोगों की मांगों पर आपके साथ हैं। उन्होंने महानिदेशक से तत्काल आख्या मांगी गई है,इसी के साथ बैठक का समापन माननीय को पुष्प गुच्छ देकर दुबारा फिर मिलने का आश्वासन देकर किया गया ।

Previous articleशहर में बढ़ा कोरोना संक्रमण, बृहस्पतिवार को 16केस
Next articleKGMU : डाक्टर्स को 3से ज्यादा छुट्टी लेने पर इनसे संस्तुति जरुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here