दवाईयों का ऑडिट कराने के निर्देश
लखनऊ । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज यहां ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई
कार्पोरेशन के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने 16,40,33,033 रूपये मूल्य की एक्सपायर्ड दवाएं पकड़ीं।
श्री पाठक ने कहा कि ये दवाएं कारपोरेशन द्वारा अस्पतालों को
उपलब्ध करायी जानी चाहिए थीं, जो मेडिकल कॉर्पोरेशन द्वारा अस्पतालों को
नहीं भेजी गयीं। करोड़ों की दवाएं गोदाम में रखे-रखे एक्सपायर हो गई।
उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच हेतु एक समिति का गठन व गोदाम में उपलब्ध दवाईयों का ऑडिट कराने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। बताते चलें लोहिया संस्थान में भी डिप्टी सीएम ने लाखों रुपए की एक्सपायरी दवाएं बरामद की थी उसको जांच के बाद लोहिया संस्थान लीपापोती में जुटा हुआ है
हालांकि अभी भी उच्च स्तरीय जांच चल रही है।
साथ ही प्राथमिक जांच रिपोर्ट 03 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
उप मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी मात्रा में दवा मिलने पर निरीक्षण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई एवं
मौके पर बरामद सभी सबूत, रिकॉर्डिंग, कागजात जब्त किये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव, प्रांजल यादव भी साथ में उपस्थित रहे।