मोहित के परिजनों से मिले डिप्टी सीएम, ढाढस बंधाया

0
127

कहा- सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Advertisement

लखनऊ। चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भेंट कर उन्हें ढाढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

राजधानी के चिनहट क्षेत्र में सोमवार दोपहर मोहित पांडेय के निवास पर पहुंचे। यहां पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि सरकार पूरी तरह से परिजनों के साथ खड़ी है।

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सख्त से सख्त सजा दोषियों को दी जाएगी।
उन्होंने परिवार के बच्चों के साथ भी बातचीत के अलावा परिजनों को ढाढस बंधाया। कहा कि परिवार को हर संभव मदद की जाएगी।

Previous articleअयोध्या में 80 हजार दीपों से बनेगा स्वास्तिक
Next articleप्रधानमंत्री स्वास्थ्य क्षेत्र में 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here