डिप्टी सीएम ने 11इंटर्न फार्मासिस्ट किये सस्पेंड,4 सुरक्षा गार्ड्स की सेवा समाप्त

0
592

 

Advertisement

 

 

 

 

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सिविल अस्पताल परिसर में देर रात बर्थ-डे पार्टी और हंगामा का वीडियो वायरल होने के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 इंटर्न फार्मासिस्ट को सस्पेंड कर दिया है, वही चार सुरक्षा गार्ड की सेवा समाप्त कर दी है।

 

 

 

 

 

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्पताल प्रशासन ने आज जांच रिपोर्ट भेजी थी।
बताते चले कि रविवार को सिविल अस्पताल में कुछ इंटर्न फार्मासिस्ट का बर्थ-डे मनाने, बेल्ट चलाने और हुड़दंग का वीडियो वायरल हुआ था। धसोशल मीडिया पर वायरल वीडियों की जानकारी के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियों को गंभीरता से लिया। उन्होंने निदेशक सिविल अस्पताल और अपर निदेशक लखनऊ मंडल को मामले की जांच करने का आदेश दिया अौर रिपोर्ट दो दिनों के भीतर सौंपने के लिए कहा था। सोमवार को मामले की जांच करने अस्पताल प्रशासन ने जांच रिपोर्ट उप मुख्यमंत्री को भेज दी थी, जिसमें गार्ड समेत इंटर्न को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही एजेंसी को नोटिस जारी की दी गई है।

 

 

 

 

 

इससे पहले सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि वायरल वीडियो प्रकरण में सख्त एक्शन लिया जा रहा है। जिसके तहत उस समय ड्यूटी पर तैनात करीब 10 इंटर्न फार्मासिस्ट को सस्पेंड कर दिया गया । आखिर वो अपनी ड्यूटी छोड़कर कैसे उस समय दूसरी स्थान पर मौजूद थे या घोर लापरवाही ओर अनुशासनहीनता है। आगे की कार्रवाही के लिए कॉलेज को कहा गया है। यही नही इंटर्न के इंचार्ज फार्मासिस्ट सुनील यादव पर भी कार्यवाही की गई है, जिसके तहत न केवल उनका पटल बदल दिया गया है। बल्कि उनसे ट्रेनी इंटर्न का ईचार्ज भी वापस ले लिय गया है. साथ ही इस मामले में उनके जवाब भी मांगा गया है कि आखिर कैसे इतनी बड़ी लापरवाही हुई है।

 

 

 

 

 

निदेशक का कहना है कि उस समय जिन गार्ड की सुरक्षा के लिए पूरी जिम्मेदारी थी, उनके होते हुए भी यह अनुचित काम हुआ और उन्होंने न तो इसके रोका और न ही इसकी कोई जानकारी दी। ऐसे में चार गार्ड को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है। इसके साथ ही सेवा प्रदाता एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Previous articleअस्पताल से लेकर प्रशिक्षण केंद्र में दिखी गंदगी, खफा हुए उप मुख्यमंत्री
Next articleमत भूलो जरूरी प्रोटोकाल, मंकीपॉक्स के साथ बढ़ रही कोरोना की चाल : डॉ. सूर्यकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here