डिप्टी सीएम ने KGMU पहुंच ,डॉ. प्रकृति के स्वास्थ्य की ली जानकारी

0
145

केजीएमयू पहुंच कर चिकित्सक के परिजनों से मिले, हर संभव मदद को किया आश्वास्त

Advertisement

विवि प्रबंधन को दिए छात्रों की काउंसलिंग के निर्देश, अस्पताल में मरीजों को लिया हाल-चाल

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में भर्ती डॉ. प्रकृति वासवानी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे। उन्होंने डॉ. प्रकृति के परिजनों से भेंट की और उन्हें हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। डिप्टी सीएम ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को पूरे परिसर की लगातार समीक्षा तक छात्रों की समय-समय पर काउंसलिंग के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया।

गुरुवार दोपहर केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसी विवि की एमडी मेडिसिन की छात्रा डॉ. प्रकृति के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से भी काफी देर तक वार्ता की और हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि डॉ. प्रकृति के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखा जा रहा है। उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने विवि प्रशासन को भी निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हॉस्टल के वार्डन विद्यार्थियों के लगातार संपर्क में रहें। समय-समय पर काउंसलिंग हो ताकि विद्यार्थी उन्हें अपनी समस्याएं बता सकें। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० सोनिया नित्यानंद को विद्यार्थियों से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी बच्चे को समस्या है तो उसे तत्काल दूर किया जाए।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से इलाज एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देशित किया कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को इलाज मुहैया कराया जाए। चिकित्सक मरीजों को देखें और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराएं। मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Previous articleफाइलेरिया रोधी अभियान में कम्युनिटी रेडियो निभाएंगे अहम भूमिका
Next articleविहिप शिवाजी नगर प्रखंड के तहरी सहभोज में शामिल हुए कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here