लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री( डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक की पत्नी श्रीमती नम्रता पाठक बृहस्पतिवार को लाटूश रोड स्थित शिवाजी मार्ग पर ऑस्कर योग साईं कृपा केंद्र सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे श्री श्री गणेश पूजा महोत्सव में पहुंची। महोत्सव में उन्होंने गणपति महाराज की पूजा अर्चना के साथ सिंदूराभिषेक में भाग लिया।
महोत्सव में उन्होंने सुमन पवार ,गणेश शंकर पवार को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया। महोत्सव में गौ रक्षा का संकल्प भी भक्तों को दिलाया गया व गीता प्रेस से प्रकाशित “बालकों के कर्तव्य” पुस्तक भी वितरित की गयी। इससे पहले महोत्सव में गणपति महाराज का श्रृंगार करने के बाद आरती का आयोजन किया गया। इसके बाद सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन किया गया।
इसमें गणेश शंकर पवार, श्वेता पवार ,जय जय राम ,सुषमा, रानू, सुशांत गौड़, सुषमा गौड़ ने भाग लिया। इसके बाद सभी आरती में भाग लिया। शाम को धुनुची नृत्य बंगाली ढोल पर भक्तों ने किया। इसके अलावा शाम को हुई महाआरती सभी भक्तों ने भाग लिया।