देश भर में चलेगा टीकाकरण अभियान

0
901

लखनऊ। नवजात शिशु को खसरा आैर जर्मन खसरा से बचाने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान आज शुरू किया गया।  देश भर में शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत नौ महीने से लेकर 15 महीने तक की उम्र के बच्चों को खसरा-रबेला के टीका लगाया जाएगा। यह टीकाकरण अभियान कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप आैर गोवा से शुरू होगा। इसे गोवा में 7 फरवरी को शुरू किया जाएगा। बताते चले कि खसरा से नवजात शिशु काफी प्रभावित होते है।

Advertisement

बताया जाता है कि अभियान के बाद इस टीके को नियमित टीकाकरण कार्यक्र म में शामिल किया जाएगा। बताते चले कि यूनिसेफ आैर विश्व स्वास्थ्य संगठन टीकाकरण अभियान के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे देश भर चलने वाले टीकाकरण अभियान में दिक्कत हो।

Previous articleएम्स में नर्स की मौत प्रकरण में पांच डाक्टर निलम्बित
Next articleसरकारी अस्पताल में भी लगेगा जर्मन रूबैला वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here