प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ में अपनी बहुप्रचारित परिवर्तन महारैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गद्गद हो गये। उन्होंने कहा कि जीवन में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का मौका कभी नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की रैली को देखकर आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें यूपी का भाग्य बदलना पड़ेगा।
बीजेपी की परिवर्तन महारैली को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये लखनऊ अटल जी की कर्मभूमि है, उनके जैसे अनेक महापुरुषों ने अपनी जवानी इस धरती पर खपाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रैली को देखकर हवा का रुख समझा जा सकता है। कुछ लोग कहते हैं कि बीजेपी का यूपी में 14 साल का वनवास खत्म होगा, लेकिन मुद्दा बीजेपी के वनवास का नहीं है। यूपी ने पिछले 14 साल में विकास का वनवास हो गया। यूपी का भाग्य बदलने के लिए ढाई साल में केंद्र सरकार ने यूपी को ढाई लाख करोड़ रुपये दिए। देश का भाग्य बदलने के लिए पहली शर्त है कि हमें उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलना पड़ेगा। दलों की राजनीति दलों तक सीमित होनी चाहिए, जनता के साथ नहीं होनी चाहिए। किसानों की स्थिति में परिवर्तन लाना आवश्यक है।
परिवर्तन महारैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए प्रधानमंत्री –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक दल पिछले 15 साल से अपने बेटे को राजनीति स्थापित करने की कोशिश में जुटी हुई है। एक पार्टी पैसे ठिकाने लगाने में लगी हुई है। पैसों को कहां किस बैंक में जमा करें, इसको लेकर माथापच्ची कर रही है। समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी पारिवारिक झगड़े में उलझी हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि आखिर किस पार्टी को वोट देना है। जहां एक पार्टी आपसी झगड़े में उलझी है वहीं दूसरी ओर एक पार्टी पैसे रखने को लेकर परेशान है। ऐसे में बीजेपी ही एक पार्टी है जो उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर काम कर सकती है। उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए आपको बीजेपी को भारी बहुमत की जरूरत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान गुंडागर्दी को खत्म करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि आप हमें मौका दीजिए, प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म करने की फिर से कोशिश की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 2017 का उत्तर प्रदेश का चुनाव एक जिम्मेवारी का काम है। ये चुनाव जिम्मेदारी का चुनाव है। इसे हार-जीत का चुनाव मत बनाना, ये चुनाव भ्रष्टाचार-कालेधन से लड़ाई का चुनाव है, ये चुनाव सबका साथ-सबका विकास का चुनाव है। मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की परिवर्तन महारैली को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये रैली महारैली नहीं जन-समुद्र दिखाई दे रहा है। ये हालात जता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश परिवर्तन चाहता है।
उत्तर प्रदेश का जैसा विकास होना चाहिए, उस तरह से विकास नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार तेजी के साथ बढ़ा है। यहां कानून और व्यवस्था के हालात भी बद से बदतर हुई है। उत्तर प्रदेश में सुशासन की वापसी बीजेपी की सरकार बनने के बाद आएगी। पीएम मोदी के संबोधन से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यूपी वाले हैं, मोदी यूपी का विकास चाहते हैं। यूपी के कारण मोदी प्रधानमंत्री बने।