राष्ट्र का विरोध बर्दास्त नहीं: कुलश्रेष्ठ
लखनऊ। श्रीमदभगवद् गीता जयंती के उपलक्ष्य में आज जन उद्घोष सेवा संस्थान की ओर से वृहद बौद्धिक सम्मेलन का आयोजन राजभवन के सामने विश्वश्वरैया सभागार में किया गया । सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट कानून मंत्री बृजेश पाठक, मुख्य वक्ता प्रखर राष्ट्रवादी महान विचारक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ तथा अयोध्या आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करने और अब मथुरा आंदोलन की नींव रखने वाले सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवकता हरिशंकर जैन एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन भी उपस्थित थे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने राजनीतिक दलों की भूमिका से लेकर राष्ट्रवादी विचारधारा के खिलाफ उठने वाली आवाजों पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जिसे राजनीतिक दलों का विरोध करना है तो शौक से करें लेकिन भारत में राष्ट्र का विरोध बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। सरकारों का विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन राष्ट्र के विरोध का अधिकार किसी को नहीं है। आजादी के समय एक वर्ग ने दबाव बनाकर धारा 370 बनवाई थी, जिसे हटाने का विरोध आज भी उन्हीं कुछ पार्टियों की नस्लें कर रही ।
आगे उन्होंने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए पहले समाज को मजबूत होना पडेगा। सरकारें तो बदलती रहती है लेकिन समाज नहीं बदलता है। समाज को अपनी समस्याओं को सरकार के सामने प्रस्तुत करना होगा। हिन्दुत्व को मजबूत करने के लिए समाज को मजबूत और आगे आने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बीते 70 सालों में पूर्व की सरकारों ने हिन्दुओं के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया। इस सरकार ने हिंदुत्व को जगाया है। इससे पहले प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने आए सभी अतिथियों के प्रति अपना आदर व्यक्त किया।
सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने अपने सम्बोधन में कहा कि हिन्दुओं की सम्पतियों को कानून से वापस लिया जायेगा। काशी आंदोलन जल्दी शुरू होगा। जन उद्घोष सेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान गत अनेेक वर्षो से जनसंख्या नियंत्रण कानून व धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने तथा जन जागरण, समाज को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से सुदृढ़ करने तथा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार करने में प्रखरता से कार्यरत है।
सम्मेलन में राज्यमंत्री सुधाकर त्रिपाठी , संगठन सचिव प्रवीण कंचन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।