देश में दो कोरोना वैक्सीन को हरी झंडी

0
699

 

Advertisement

 

न्यूज । देश में कोरोना संक्रमण के बीच कोविड-19 वैक्सीन को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से रविवार की सुबह बड़ी घोषणा कर दी गई। घोषणा में डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर आधिकारिक रूप से हरी झंडी दे दी है। बताते चलें इससे पहले एक जनवरी को भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की कोविड-19 संबंधी विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी प्रयोग पर अपनी ओर से मंजूरी दे दी थी। उसके बाद दो जनवरी को भारत की स्वदेशी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर हरी झंडी दी गयी। लेकिन देश में इन दोनों वैक्सीन के आधिकारिक रूप से हरी झंडी मिलने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की अनुमति मिलना शेष था। आखिरकार रविवार की सुबह डीसीजीआई की ओर से दोनों कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी गयी। इसके अलावा एक अन्य वैक्सीन को भी भारत में तीसरे चरण के ट्रायल के लिए अनुमति दे दी गई है। अब भारत के पास कोरोना को मात देने के लिए दो वैक्सीन हो गई। उधर भारत में वैक्सीनेशन के लिए शुरू किया गया ड्राई रन भी सफल रहा है अब दूसरे चरण के dry-run में एक बार फिर छोटी मोटी खामियों को दूर करके फ्रंटलाइन व स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन शुरू किए जाने का निर्णय लिया जा चुका है। प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 जनवरी के आसपास वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए घोषणा की है।

Previous articleप्रदेश में कोविड-19 की 96.6 प्रतिशत रिकवरी
Next articleकेजीएमयू : अब देना होगा ट्रूनेट टेस्ट 1500, RTPCR के टेस्ट के लिए 600 रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here