देश में 75 नये मेडिकल कालेज खोलने को मंजूरी

0
548

न्यूज। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के असेवित एवं आकांक्षी जिलों में 75 नये मेडिकल कालेज खोलने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। इस पर 24 हजार करोड़ रूपये से अधिक राशि का निवेश होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।  बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट ने 75 नये मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय किया। इससे एमबीबीएस की 15,700 नयी सीट सृजित होंगी ।

Advertisement

उन्होंने बताया कि ये सभी मेडिकल कालेज वैसे स्थानों पर खोले जायेंगे। जहां पहले से कोई चिकित्सा कालेज नहीं है आैर असेवित एवं आकांक्षी जिले हैं, जो विकास में पिछड़ गए हैं । इस प्रस्ताव पर अमल में 24,375 करोड़ रूपये की लागत आयेगी आैर इन कालेजों की स्थापना वर्ष 2021-22 तक की जानी है। जावड़ेकर ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में पीजी आैर एमबीबीएस की 45 हजार सीटें जोड़ी गई हैं आैर इस अवधि में 82 मेडिकल कालेजों को मंजूरी दी गई थी ।  जावड़ेकर ने जोर दिया कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया के किसी देश में यह बड़ा विस्तार है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous article70-90 प्रतिशत लोगों में विटामिन-डी की कमी
Next articleऔर राहुल को कर लिया किस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here