देवांश के चयनित होने पर स्थानीय खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लखनऊ/इटावा। स्थानीय क्रिकेटर देवांश चतुर्वेदी पुत्र कपिल चतुर्वेदी का चयन कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में हुआ है।* कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 खिलाड़ियों के लिए इंडिया का फर्स्ट क्लास डोमेस्टिक टूर्नामेंट है। इटावा से पिछले दो तीन दशक से इटावा से किसी भी बच्चे का चयन नहीं हो सका।
उत्तर प्रदेश की टीम अपना पहला मुकाबला छह नवम्बर को मध्य प्रदेश के विरुद्ध बरेली में खेलेगी।
शहर के मोहल्ला कुंज निवासी लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर देवांश चतुर्वेदी के चयनित होने पर स्थानीय खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देवांश चतुर्वेदी को उसके बाबा राकेश कुमार चतुर्वेदी (कुक्कू चौबे) और पिता कपिल चतुर्वेदी के बाद इटावा स्टेडियम के कोच विजेंद्र सर ने क्रिकेट के प्रति रुझान बढ़ाया और
कोच नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सिंघानिया अकादमी में गए और फिर राष्ट्रीय स्टेडियम दिल्ली में कोच नरेन्द्र शर्मा और श्री एमपी सिंह सर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है।*
देवांश के पिता कपिल चतुर्वेदी क्रिकेटर एवं दवा व्यवसाई एवं मां श्रीमती देवयानी चतुर्वेदी राजकीय टीचर हैं। देवांश चतुर्वेदी अपनी इस सफलता के लिए* अपनी नियमित प्रायस कड़ी मेहनत और माता पिता बाबा दादी और गुरुजनों का आशीर्वाद है।