लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक अब 19 अक्टूबर को बैठक बुलायी गयी है। बैठक के प्रमुख प्रस्तावों के तहत टेनिस लान में सरस्तमी प्रतिमा लगाने पर फैसला लिया जाएगा। इसके लिए केजीएमयू में कार्यरत कंपनी पीओसीटी क्वालिटी एंड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन ने प्रस्ताव दिया है।
इसी प्रकार लम्बे समय से तैयार हो रहे पावर ग्रिड कारपोरेशन के आर्थिक सहयोग से तैयार हुए शताब्दी अस्पताल के रैन बसेरे के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। यह रैन बसेरा चार मंजिल तैयार है। बताते चले कि कारपोरेशन ने पहले आठ करोड़ और फिर चार करोड़ रुपया दिया था। 25 दिसंबर 2018 को सांसद राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन भी कर चुके है, लेकिन अभी तक तीमारदारों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
कार्यपरिषद में संचालन की मुहर लगने के बाद इसे मरीजोंव तीमारदारों के लिए खोल दिया जोगा। बताया जाता है कि अत्याधुनिक रैन बसेरे को एम्स नई दिल्ली की तर्ज पर चलाया जाएगा। इसमें हाल, किचन और प्राइवेट रूम भी हैं। प्राइवेट रूम के लिए तीमारदारों को शुल्क का निर्धारित किया जाएगा। कार्यपरिषद की बैठक में प्रमुख निर्णयों में प्रोफेसरों से जुड़े करीब कई मामले रखे जाने है। प्रोफेसरों के प्रमोशन पर भी मुहर लगेगी। यही नही विभागों में पद सृजित करने, रेडियो स्टेशन बनाने आदि प्रस्तावों पर भी विचार किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.