डिजीटल लेन- देन से रुकेगा भ्रष्ट्राचार

0
742

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि डिजीटल भुगतान को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए। प्रधानमंत्री इसके जागरूकता के प्रयास के तहत आज विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं से डिजीटल लेन देन को अपनाने के लिए कह रहे थे।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हम उपभोक्ताओं को सैल्यूट करते हैं, जिनकी खरीददारी की क्षमता पर हमारी अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार कुछ कोशिशों को प्राथमिकता के साथ लेकर लगातार चल रही है, इससे उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी और उनकी समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित किया जा सकेंगा।

उन्होंने कहा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर अपील करते हुए कहा कि मै सभी उपभोक्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे डिजीटल लेन- देन को अपनाएं। इससे देश को भ्रष्ट्राचार तथा काले धन से मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा बन सकेंगे।

Previous articleस्वास्थ्य अधिकारी देख अल्ट्रासाउंड कर रहा भागा सरकारी डाक्टर
Next articleहमने कब देखी थी गौरैया, विश्व गौरैया दिवस 20 को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here