नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि डिजीटल भुगतान को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए। प्रधानमंत्री इसके जागरूकता के प्रयास के तहत आज विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर उपभोक्ताओं से डिजीटल लेन देन को अपनाने के लिए कह रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कहा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर हम उपभोक्ताओं को सैल्यूट करते हैं, जिनकी खरीददारी की क्षमता पर हमारी अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार कुछ कोशिशों को प्राथमिकता के साथ लेकर लगातार चल रही है, इससे उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी और उनकी समस्याओं के समाधान को सुनिश्चित किया जा सकेंगा।
उन्होंने कहा विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर अपील करते हुए कहा कि मै सभी उपभोक्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे डिजीटल लेन- देन को अपनाएं। इससे देश को भ्रष्ट्राचार तथा काले धन से मुक्त बनाने की मुहिम का हिस्सा बन सकेंगे।