न्यूज। बॉलीवुड अभिनेाी करिश्मा कपूर वेब शो के साथ डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं।
करिश्मा ऑल्ट बालाजी का शो मेंटलहुड से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। इसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह वेब शो माताओं की रोलरकोस्टर यााा को स्क्रीन पर लाएगा। इसका एक नया पोस्टर जारी किया गया हैं। इस शो में करिश्मा के अलावा डिनो मोरिया, संजय सूरी, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला, श्रुति सेठ और तिलोतमा शोम की अहम भूमिका है। करिश्मा कोहली के निर्देशन में बनी वेब सीरीज मेंटलहुड में करिश्मा मीरा शर्मा के तौर पर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।
निर्माताओं ने नए पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है,”पेरेंटिंग बन जाएगी एक रेस, तब होगा ही मेंटल हुड वाला क्रेज!”” वेब-सीरीा उन माताओं की जर्नी का प्रदर्शन करेंगी जो अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए बड़ी मेहनत करती हैं। मल्टी-टासिं्कग एक आदत बन जाती है और लगातार चिंता और अपराध बोध उनकी प्रकृति बन जाती है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.