दिल की बीमारी बढा रही है महिलाएं

0
728
Photo Source: fitandhealthyexercise.com

अगर नये शोध को माना जाए तो महिलाओं में दिल की बीमारी बढ रही है। शोध के अनुसार महिलाओं में दिल की बीमारी में 10 फीसदी वृद्धि हुई है। महिलाओं पर यह शोध नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ने किया था। शोध में कहा गया है कि इस समय देश में ‘कोरोनरी हार्ट डिजीज’ में तेजी से इजाफा हुआ है।आंकडो को देखा जाए तो विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में दिल के दौरे से मौतों की संख्या चार गुना ज्यादा है।

Advertisement

आजकल महिलाएं भी स्मोकिंग करती हैं जो कि दिल की बीमारी के प्रमुख कारण है –

इस समय महिलाएं तेजी से दिल के रोगी बन रहे हैं, जिसके पीछे कारण बिगड़ी लाइफ स्टाइल और कसरत ना करना है। महिलाओं के अंदर दिल के रोग पनपने का कारण मासिक धर्म का जल्दी बंद होना भी है। आजकल महिलाएं भी स्मोकिंग करती हैं जो कि दिल की बीमारी के प्रमुख कारण है। यह शोध 2012 से 2016 के बीच नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए मरीजों पर किया गया है। कम से कम आधा घंटा रोज कसरत करनी चाहिए।

Previous articleनर्सेज संघ ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री से मुलाकात कर वादा याद दिलाया
Next articleजानिए दिन भर में पानी पीने का सही समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here