््लखनऊ । राजकीय नर्सेस संघ के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ बृजेश राठौर से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई। नर्सिंग संवर्ग की समस्याओं पर वार्ता कर ज्ञापन भी सौपा गया, जिसमें मुख्य मुद्दा वरिष्ठता को ध्यान में न रखकर कनिष्ठ कर्मी को कई चिकित्सालय में चार्ज दिया जा रहा है। जिसका विरोध संगठन कर रहा है।
संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि वीरांगना झलकारी बाई चिकित्सालय,लखनऊ में संविदा में तैनात कर्मी को एस एन सी यू का चार्ज दिया गया है, जबकि वहां पर स्थाई कर्मी तैनात है। इस पर महानिदेशक ने भी कहा यह तो गलत है । इसके लिए हम जल्द से जल्द आदेश निर्गत करने की कार्यवाई करते हैं ।
इसी माह में एसीपी के लिए कमेटी गठित कर एसीपी के आदेश करते है।
पदोन्नति के मामले में महानिदेशक से वार्ता हुई। इस पर उन्होंने जून तक जल्द से जल्द सबकी ए सी आर मंगवा कर पदोन्नति करने के बात कही गई। इसके साथ ही सभी को जो जहाँ नियुक्त है, वही पदोन्नत कर समायोजित कर दिया जाएगा,परन्तु यह भी कहा गया कि एसीआर जल्द निदेशालय स्तर पर भिजवाई जाए।
सभी मांगो के लिए संयुक्त निदेशक नर्सिंग को भी बुला कर निर्देशित किया।
आज की बैठक महानिदेशक के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुई जल्द ही इसके परिणाम भी आप सभी के समक्ष होगे ऐसा हमें विश्वास है।