लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में प्लास्टिक सर्जरी विभाग का 43 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर नोएडा स्थित सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हास्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट टीचिंग संस्थान के निदेशक प्रो. डा. डी के गुप्ता ने डिसआर्डर आफ सेक्स डेवलपमेंट पर जानकारी दी। कार्यक्रम में अयोध्या मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. विजय कुमार भी मौजूद थे।
डा. गुप्ता ने कहा कि यौन विकार में गुणसूत्र, जननेद्रिय या शारीरिक लिंग का विकास असामान्य होता है। उसकी पहचान की समय कैसे सर्जरी की जाए, इसकी जानकारी मौजूद डाक्टरों को दी। उन्होंने कहा कि कई बार परिजन बच्चे के विकास को पहचान नहीं पाते है, ऐसे में अधिक उम्र में इलाज कराने के लिए आने पर उनकी सामाजिक स्थित का ध्यान रखना पड़ता है।
डा. गुप्ता ने डाक्टरों को इम्पैक्ट आफ मेडिकल प्रोफेसन इन सोशल लाइफ पर भी चर्चा की। विभाग के प्रमुख डा. एके सिंंह ने विभागीय उपलब्धियों पर जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रो स्किल लैब व हाइपर बैंरक यूनिट में मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बर्न यूनिट के लिए स्टाफ मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार सहित अन्य वरिष्ठ डाक्टर मौजूद थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.