लखनऊ . किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के डी पी एम आर विभाग लिम्ब सेंटर विभाग मे लायंस क्लब आनिन्द प्रकाश एवं डी पी एम आर विभाग की तरफ से कृत्रिम अंग एवं सहायक अंग वितरण समारोह का आयोजन किया गया .जिसमे के जी एम यू. के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस एन शंखवार , विभाग प्रमुख डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता के अलावा प्रमुख रुप से महापौर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थी. इस अवसर पर 66 कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल व्हील चेयर बैसाखी आदि निशुल्क गरीब दिव्यांगों को किया गया। साथ साथ 50 निर्धन कन्याओ को साइकिल और 50 निर्धन महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा हमें समाज की सेवा निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन शंखवार ने कहा केजीएमयू का यह विभाग दिव्यांगों के इलाज उपकरण आदि बहुत ही कम शुल्क में उपलब्ध कराता है. कई स्वयंसेवी संगठन समय समय पर शिविर लगाकर ट्राई साइकिल और अन्य सहायक उपकरण प्रदान करते हैं. कार्यशाला प्रबंधक अरविंद निगम ने बताया की इस तरह की समारोह होते रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद की मदद की जा सके.
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.